स्कूल वैन चालक ने तेल टैंकर को मारी टक्कर, ड्राइवर सहित आधा दर्जन बच्चे जख्मी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 14, 2018 - 05:10 PM (IST)

संगत मंडी(मनजीत): गांव जस्सी बागवाली व गुरथड़ी के बीच सुबह के समय संगत कैंचियों के निकट बने कलेय इंडिया इंटरनैशनल स्कूल के विद्यार्थियों से भरी वैन के चालक ने अपने आगे जा रहे तेल टैंकर को टक्कर मार दी, जिसमें ड्राइवर सहित आधा दर्जन के करीब स्कूली विद्यार्थी जख्मी हो गए जिनको बङ्क्षठडा के सिविल अस्पताल व संगत मंडी के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। 

लोगों के बताए अनुसार वैन चालक के पास कोई ड्राइविंग लाइसैंस नहीं था और वैन की हालत बहुत खस्ता थी। लोगों ने बताया कि स्कूल वैन पर स्कूल का नाम तक नहीं लिखा गया था।  इस संबंधी स्कूल की पिं्र. मैडम सरिता ने कहा कि इस हादसे में बच्चों को मामूली चोटें लगी हैं जिनकी जांच के लिए बङ्क्षठडा से संगत ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि वैन चालक के पास ड्राइविंग लाइसैंस है, जब उनसे वैन की खस्ता हालत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वैन को पासिंग मिली हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News