गांव खटकड़ कलां से मुख्यमंत्री करेंगे डी.ए.पी.ओ. की शुरूआत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 14, 2018 - 01:56 PM (IST)

मानसा(मित्तल): डिप्टी कमिश्नर धर्मपाल गुप्ता व एस.एस.पी. मानसा परमबीर सिंह परमार ने पंजाब सरकार की तरफ से जल्द शुरू होने जा रहे ‘डी.ए.पी.ओ.’ (द ड्रग प्रीवैंशन आफिसर प्रोग्राम), जिसके तहत नशे की तस्करी, बिक्री व प्रयोग पर मुकम्मल तौर पर नकेल कसी जाएगी, बारे विस्तार से चर्चा की। यह बैठक, जो कि मानसा के डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर में रखी गई थी, में विशेष तौर पर जिले के समूह एस.पी., डी.एस.पीज व एस.डी.एम्ज ने हिस्सा लिया। 

 इस मौके  डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि मुहिम को 3 हिस्सों में बांटा जाएगा, जिसमें लागू करना, नशा-मुक्ति व रोकथाम शामिल हैं। इस मुहिम को पंजाब के मुख्य मंत्री 23 मार्च को शहीद-ए-आजम स. भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां से शुरुआत करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ मानसा जिले में भी इस मुहिम से जुडऩे वाले अधिकारियों व अन्य मुलाजिमों को नशे के खात्मे के लिए प्रण दिलाने की शपथ दिलाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News