विवाहिता को तंग करने वाले युवक की हुई ‘पब्लिक सर्विस’

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 10:27 AM (IST)

बठिंडा (बलविंद्र):  गांव छपड़ीवाला के एक युवक की आज ‘पब्लिक सर्विस’ हुई, जो एक विवाहिता को फोन करके तंग करता था। जानकारी के अनुसार गांव छपड़ीवाला का एक युवक बलजीत सिंह बठिंडा की एक विवाहित महिला को अक्सर फोन करके तंग परेशान करता था। पहले विवाहिता ने उसको अनदेखा किया लेकिन जब वह बाज न आया तो उसने इस बारे में अपने पति को बताया। फिर उन्होंने स्कीम बनाई कि उक्त युवक को पकड़ा जाए।

इस बारे में उन्होंने पुलिस चौकी सिविल अस्पताल को भी सूचित कर दिया। आज सुबह दोबारा उक्त युवक का फोन आया तो विवाहिता ने उसको बातों में लगाकर सिविल अस्पताल के बाहर मिलने के लिए बुला लिया। सिविल अस्पताल के बाहर पहुंचकर युवक ने विवाहिता को फिर फोन किया तो कहा कि ‘वह छोले-भटूरे वाली रेहड़ी पर खड़ा है।’ फिर क्या था, स्कीम के तहत पहले विवाहिता वहां पहुंची, फिर ईशारा मिलने पर उक्त के पति व सिविल वर्दी में पुलिस मुलाजिमों ने युवक की धुनाई शुरू कर दी। आस-पास के लोगों ने भी उक्त युवक की खूब धुनाई की। काफी ‘पब्लिक सर्विस’ के बाद पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी का कहना था कि विवाहिता के पति की तरफ से मिली शिकायत के आधार पर अगली कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News