मांगों को लेकर सीवरेज कर्मचारियों ने किया रोष प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2018 - 12:51 PM (IST)

तलवंडी साबो(मुनीष): पी.डब्लयू.डी. फील्ड व वर्कशाप वर्कर्ज यूनियन ब्रांच सीवरेज बोर्ड बठिंडा द्वारा सीवरेज बोर्ड के कर्मचारियों की मांगों को लेकर उप मंडल इंजी. सीवरेज बोर्ड तलवंडी साबो के कार्यालय समक्ष ब्रांच चेयरमैन गुरदीप सिंह की अध्यक्षता में रोष रैली की गई जिसमें समूह नेताओं व सदस्यों ने शमूलियत की।

 नेताओं ने बताया कि मौड़ मंडी, तलवंडी साबो, रामां मंडी की वाटर सप्लाई व सीवरेज स्कीमों पर काम करते कर्मचारियों की मांगों का एस.डी.एम. तलवंडी साबो कोई हल नहीं कर रहा। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों का रहता ई.पी.एफ. जमा करवाने का हल करना, स्कीमों पर जरूरी सामान देना, स्कीमों पर बैठने का प्रबंध करना, वेतन बढ़े हुए डी.सी. रेटों अनुसार देना, सीवरेजमैन को काम समय बूट, साबुन, तेल देना आदि मांगें है जोकि अधिकारी मानने से इंकार कर रहे हैं। जत्थेबंदी के पूर्व नेता हरबंस सिंह व जिला नेता कृष्ण सिंह ने बताया कि वर्करों की समस्याओं संबंधी कई बार जे.ई. साहिब को कहा गया है लेकिन उनके द्वारा मांगों से टाल मटोल की जाती है। जिसके कारण जत्थेबंदी को मजबूरन कार्यालय समक्ष धरना देना पड़ा। नेताओं ने कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आने वाले दिनों में संघर्ष तेज किया जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News