सामाजिक रस्मों पर खर्च कम करने को किए प्रस्ताव पास

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 04:47 PM (IST)

तलवंडी साबो (मुनीश): समागम दौरान फालतू खर्च कम करने या मुकम्मल बंद करने के लिए गांव लहरी में भी गांव वासियों की सहमति लेकर प्रस्ताव पारित किए गए। 


गुरुद्वारा साहिब में बुलाई बैठक मौके गांव में किसी भी बुजुर्ग की मौत समय हाने वाले रीति-रिवाज पर मुकम्मल पाबंदी लगाई जाए। इसी तरह भोग समय जलेबियां, खीर आदि बनाने पर मुकम्मल पाबंदी के साथ-साथ शादी मौके ऊंची आवाज में लगाए जाते डी.जे. सिर्फ एक दिन के लिए चलाए जाने का प्रस्ताव पास किया गया। विवाह की रस्मों में आनंद कारज का समय सुबह 11 बजे तक निश्चित किया गया है। गांव में किन्नरों द्वारा या किसी भी अन्य किस्म के लोगों द्वारा खुशी मौके ली जाती बधाई 500 निश्चित की गई है जबकि गांव की लड़की के विवाह मौके गांव के लोगों द्वारा शराब पीने पर मुकम्मल पाबंदी लगाई गई है। उक्त प्रस्तावों की उल्लंघना करने वालों को 25 हजार रुपए जुर्माना किया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News