ट्रक आप्रेटरों ने गेहूं की ढुलाई का बायकाट करने की दी चेतावनी

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 12:26 PM (IST)

बठिंडा (स.ह): ट्रक आप्रेटर यूनियन की प्रदेश कमेटी के आह्वान पर आज जिला बङ्क्षठडा के आप्रेटर भी यहां सरकार ते खिलाफ गरजे और गेहूं की ढुलाई का बायकॉट करने की चेतावनी दी है। आप्रेटर आज फूड एंड सप्लाई विभाग के कार्यालय के समक्ष धरना दे रहे थे।जिला अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव टहिल सिंह बुट्टर ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा 2018-19 की ढुलाई नीति आम आप्रेटरों के खिलाफ है, जिसे वे नामंजूर कर चुके हैं।

तिथि 21 मार्च 2018 को टैंडर मांगे गए हैं लेकिन नीति में ट्रक यूनियन को टैंडर देने की अनुमति नहीं है जिसका स्पष्ट उद्देश्य है कि पंजाब के प्रमुख पूंजीपति ही ढुलाई का टैंडर हासिल कर सकें ताकि समूह यूनियनों को इन पूंजीपतियों के अधीन किया जा सके परन्तु ऐसा वे नहीं होने देंगे। इसलिए प्रदेश कमेटी का फैसला है कि गेहूं की ढुलाई का बायकॉट किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने चाल खेली है कि सिर्फ रजिस्टर्ड यूनियन ही टैंडर भर सकती हैं, जिनकी गिनती नाममात्र ही है, लेकिन जो यूनियन रजिस्टर्ड नहीं, वह टैंडर नहीं भर सकती, भले वह 50 वर्ष से चल रही है। सरकार की इस चाल को बाखूबी समझते हैं और सरकार का डट कर विरोध किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News