बोर्ड परीक्षाओं में नकल का मामलाःशिक्षा विभाग की रडार पर 25 स्कूल

punjabkesari.in Monday, Mar 05, 2018 - 03:03 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब शिक्षा विभाग की बोर्ड परीक्षाओं में बड़े स्तर पर हुई नकल के चलते यहां तरनतारन के 6 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई। वहीं अब विभाग की जांच के दायरे में ऐसे ही  25 स्कूलों हैं। इसकी जांच पट्टी के सब-डिवीजनल मैजिस्ट्रेट सुरिंद्र सिंह कर रहे हैं।

इसकी पुष्टि करते हुए वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों (तरनतारण, वल्टोहा और खेमकरन) में शिक्षा प्रणाली में बड़े स्तर पर गड़बड़ी पाई गई है।  विज्ञान के छात्र प्राइवेट परीक्षाएं नहीं दे सकते। इसलिए चंडीगढ तथा पंजाब के कई जिलो में चल रहे कोचिंग सैंटरों के संचालक इन स्कूलों में  छात्रों की एडमिशन करवा देते थे। इसी के चलते विभाग द्वारा तरनतारन के कई स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है। यह कार्रवाई पिछले सप्ताह बोर्ड परीक्षाओं में बड़े स्तर पर हुई नकल के चलते उठाया गया है। वहीं अधिकारी ने कहा कि पुलिस को इस मुद्दे पर स्वतंत्र रूप से काम करना होगा,जिससे परीक्षाओ के दौरान होने वाली नकल को रोका जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News