बारिश के बाद जमीन में आया करंट, 3 गऊओं की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2018 - 02:26 PM (IST)

पठानकोट (आदित्य, शारदा): गत रात्रि से गरज-चमक के साथ हो रही मूसलाधार बारिश से जहां किसानों व लोगों के चेहरों पर खुशी दिखाई दे रही है, वहीं बारिश के चलते जमीन गीली होने के बाद अचानक जमीन से निकल कर जाने वाली पीने वाले पानी की पाइप में करंट आने के चलते 5 गऊएं चपेट में आ गईं, जिससे 3 गऊओं की मौत हो गई तथा 2 गऊएं चलने-फिरने में असमर्थ हो गईं।

पठानकोट शहर के एक साथ लगते वार्ड नं. 24 तथा 25 के बीच में पड़ती रेलवे लाइन के पास सुबह साढ़े नौ बजे के करीब बारिश के बाद आवारा घूम रही 5 गऊओं की ओर से कुछ खाने की चाह में नाली के पास मुंह मारा गया तो गऊएं अचानक वहां से गुजरने वाली पानी की पाइप में पहले से ही आए करंट की चपेट में आ गईं। 

लोगों में दहशत फैली
मूसलाधार बारिश के बाद अचानक उक्त पानी की पाइप (जो किसी के घर में जा रही थी) में करंट आने की बात पता चलते ही लोगों में दहशत फैल गई। गनीमत रहा कि पशुधन इसकी चपेट में आने से लोग सचेत हो गए, वरना अगर समय रहते इसका पता नहीं चलता तो कई इंसानी जिंदगियों के लिए खतरा पैदा हो सकता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News