साढ़े 5 वर्षों से लापता युवक को पुलिस ने कठुआ से बरामद कर परिजनों को सौंपा

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 05:46 PM (IST)

बटाला(बेरी): पुलिस चौकी घनिए-के-बांगर की पुलिस ने पिछले साढ़े 5 वर्षों से लापता युवक को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया। चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. सुरिन्द्र सिंह ने बताया कि सितम्बर 2012 में बाबा श्री चन्द्र जी के दरबार नानकचक्क में साधुओं की टोली आई थी जिसके साथ सुरजीत सिंह पुत्र स्व. मेवा सिंह निवासी घनिए-के-बांगर नामक युवक अमृतसर चला गया था वहां से साधु तो अपनी मंजिल की तरफ रवाना हो गए लेकिन रेलवे स्टेशन अमृतसर से गुज्जर उक्त युवक को मिल गए थे जो उसे अपने साथ कठुआ के पास पड़ते गांव सुल्तानपुर लेकर चले गए।

इस संबंध में लापता युवक के ताया सेवा सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी घनिए-के-बांगर ने एस.एस.पी को दख्र्वास्त देकर थाने में मुकद्दमा नं.19 तिथि 12.9.12 धारा 346 आई.पी.सी. तहत केस दर्ज करवाया था। चौकी इंचार्ज अनुसार इसके बाद उक्त युवक की तलाश शुरू की गई। एस.एस.पी. उपिन्द्रजीत सिंह घुम्मन के आदेश पर डी.एस.पी. फतेहगढ़ चूडिय़ां रविन्द्र शर्मा एवं एस.एच.ओ. मुख्तयार सिंह की अगुवाई में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया जो प्रमुख व्यक्तियों को साथ लेकर कठुआ के लिए रवाना हुई। गुज्जरों के गांव सुल्तानपुर स्थित डेरे पर छापा मारा तो गुज्जर मौके से फरार हो गए जबकि उक्त युवक को उनकी चंगुल से छुड़वा कर थाने ले आए तथा थाने लाकर सुरजीत सिंह को उसकी माता कुलवंत कौर व ताया सेवा सिंह के हवाले कर दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News