ट्रक साइड पर करने को कहा तो तोड़ दिए कार के शीशे

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 04:13 PM (IST)

दोरांगला (नंदा): दोरांगला पुलिस स्टेशन के अंतर्गत गांव नौशहरा में रास्ते पर ट्रक खड़ा करने पर कुछ व्यक्तियों में विवाद हो गया। शमशेर सिंह पुत्र पलविन्द्र सिंह ने बताया कि उसका घर गांव की मुख्य सड़क पर है। वह आज सायं करीब 4 बजे अपने घर से अपनी कार बाहर निकालने लगा तो उसके घर के मुख्य गेट के सामने राम सिंह पुत्र सूरत सिंह व उसके साथ दरबारा सिंह पुत्र भोला सिंह ट्रक खड़ा करके पास में ही खड़े थे।

उसने उन्हें ट्रक एक साइड पर करने को कहा तो उन्होंने गाली-गलौच करनी शुरू कर दी व बाहर से पत्थर मारने शुरू कर दिए जिस कारण कार का आगे व पीछे का शीशा टूट गया। शमशेर सिंह ने बताया कि उसने उसी समय पुलिस को सूचित कर दिया। इस सम्बन्धी दोरांगला पुलिस के ए.एस.आई. कर्मजीत सिंह से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जो भी व्यक्ति आरोपी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News