मंत्री बनते ही Action में आए नवजोत सिंह सिद्धू

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2017 - 05:45 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): राज्य में पिछली सरकार द्वारा शुरू किए गए प्रोजैक्टों में बड़े स्तर पर धांधली हुई है और इसमें शामिल किसी भी अधिकारी को छोड़ा नहीं जाएगा। उक्त विचार स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने सीमावर्ती कस्बा डेरा बाबा नानक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्यक्त किए। सिद्धू ने कहा कि वह हल्का डेरा बाबा नानक के सीवरेज सिस्टम में हुए भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने डेरा बाबा नानक फतेहगढ़ चूडिय़ा रोड पर निर्मित वाटर ट्रीटमैंट प्लांट का दौरा भी किया और सीवरेज विभाग के एस.डी.ओ.जुगल किशोर को की लापरवाही कारण मौके पर सस्पैंड भी किया। उन्होंने कहा कि इस ट्रीटमैंट प्लांट से किसानों को फसलों के लिए पानी दिया जाना था परंतु विभाग की लापरवाही के कारण किसानों का नुकसान हुआ है।
    

सिद्धू ने कहा कि पिछली सरकार दौरान लगाए गए प्रोजैक्टों में बड़ी मात्रा में पैसे खर्च किए गए और उसमें भ्रष्टाचार भी बड़े स्तर पर हुआ है। उन्होंने अमृतसर में लगाए जायका प्रोजैक्ट की बात करते हुए कहा कि 400 करोड़ रुपए के प्रोजैक्ट में मात्र 100 करोड़ रुपए के कार्य हुए है और इस सम्बन्धी विजीलैंस जांच करवाई जा रही है। इसी तरह ऐतिहासिक व पवित्र स्थान डेरा बाबा नानक में भी 13 करोड़ रुपए की लागत से पड़े सीवरेज में बड़े स्तर पर धांधली हुई है और इसकी पूर्ण जांच करवाई जाएगी। उन्होंने सीवरेज विभाग के उच्चाधिकारियों को इस सम्बन्धी विस्तारपूर्वक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News