आरक्षण धरना के 23वें दिन महिलाओं ने दी जेल भरो आंदोलन की चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2017 - 11:03 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज): भिवानी के धनाना गांव में आरक्षण मामले को लेकर धरना 23वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान आंदोलनकारियों ने कहा कि बलिदान दिवस पर उमड़ी भीड़ से सरकार को सबक लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके अंदर भगत सिंह का खुन है और आंदोलन उग्र हुआ तो जिम्मेवारी सरकार की होगी। वही महिलाएं भी धीरे-धीरे आंदोलन तेज करने व जेल भरो आंदोलन की चेतावनी देने लगी हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते जाट आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर लगातार 23वें दिन भी धरने पर जमे हुए हैं। आज पांच सदस्य सरकार द्वारा गठित कमेटी से वार्ता के लिए गए, लेकिन धरने पर हर रोज की तरह अन्य जाट नेताओं ने संबोधित कर नारेबाजी करवाई। खास बात ये है कि अब पुरुषों के साथ महिलाएं आंदोलन तेज करने व मांग पूरी होने तक धरने जारी रखने की चेतावनी दे रही हैं।


जाट नेता प्रेम कुमार धनाना व मंगल सिंह सूई ने बताया कि कल बलिदान दिवस पर प्रदेश भर में उमड़ी 20 लाख की भीड़ से सरकार को सबक लेना और जल्द उनकी मांग पूरी कर देनी चाहिए, ताकि लोग अपने काम में जुट जाएं। उन्होंने बताया कि वो सरकार के किसी दबाव में रुकने या झुकने वाले नहीं। उन्होंने साथ ही नेता व मंत्रियों द्वारा जाटों के खिलाफ की जा रही बयानबाजी पर भी रोक लगाने की मांग की और कहा कि इस पर रोक नहीं लगी तो उनमें भगत सिंह का खुन है। ऐसे में आंदोलन उग्र हुआ तो जिम्मेवार सरकार होगी। वही महिला आंदोलनकारी राजबाला ने आरोप लगाया कि गुंगी-बहरी सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो महिलाओं का जत्था दिल्ली कूच करेगा और जेल भरो आंदोलन चलाएगा। साथ ही जल्द ही मांग पूरी ना होने पर भूख हड़ताल शुरु करने की चेतावनी दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News