इस वजह से Photography के लिए यहां वसूले जा रहे पैसे

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2017 - 03:06 PM (IST)

जसवां परागपुर : हिमाचल प्रदेश में विकास खंड परागपुर के अंतर्गत वनेड़ पंचायत में शौचालयों की फोटोग्राफी करने की एवज में पैसे लेने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत वनेड़ में तैनात ग्राम रोजगार सेवक विकास खंड अधिकारी के निर्देशों को दरकिनार करके पैसे ले रहा है। बता दें कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत दिए गए अनुदान से बनाए गए शौचालयों की फोटोग्राफी करने के निर्देश विकास खंड अधिकारी ने ग्राम रोजगार सेवकों को दिए हैं। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि सेवकों को लाभाॢथयों के घर जाकर फोटोग्राफी करनी होगी और इसकी एवज में कोई भी पैसा नहीं लिया जाएगा

भ्रष्टाचार फैलाने वाले कर्मियों पर कार्रवाई
इन निर्देशों के बावजूद ग्राम रोजगार सेवक लोगों से 200 से 300 रुपए की मांग कर रहा है, जिस पर गरीब परिवारों को एतराज है। गरीब परिवार से संबंध रखने वाले रछपाल, रमेश चंद तथा कर्म चंद ने बताया कि पंचायत में स्वच्छता अभियान के तहत गरीबों के घरों में शौचालय बनाने के लिए सरकार द्वारा अनुदान दिया गया था लेकिन ग्राम रोजगार सेवक फोटो खींचने के लिए पैसे ले रहा है। ग्रामीणों ने ऐसे भ्रष्टाचार फैलाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग की है। इस संदर्भ में पंचायत प्रधान रविंद्रा कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत आने पर संबंधित ग्राम रोजगार सेवक से पूछताछ की जाएगी तथा दोषी पाए जाने पर विकास खंड अधिकारी को मामला उचित कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा, वहीं ग्राम रोजगार सेवक दीपक शर्मा ने बताया कि लोगों से शौचालय की फोटोग्राफी करने के बाद पैसे किराए-भाड़े के लिए चार्ज किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News