इंदौरा में अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कारवाई, 2 हाईवा ट्रकों से वसूला जुर्माना

punjabkesari.in Thursday, Mar 15, 2018 - 11:49 PM (IST)

इंदौरा (अजीज खादिम): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत अवैध खनन के विरुद्ध पुलिस ने देर शाम कड़ी कारवाई की। इस कारवाई में पुलिस ने दो हाईवा ट्रक माल सहित पकड़े हैं, जिन्हें कागज़ात पेश करने पर 25 हजार रुपए जुर्माना कर भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। वहीं ट्रकों में भरा गया माल जब्त कर लिया गया है, जिसे पुलिस थाना इंदौरा में ही डम्प करवाया गया है। डी.एस.पी. के अनुसार इस माल की बाद में नीलामी की जाएगी और यह अवैध खनन करने वालों को मात्र एक चेतावनी है, यदि वे बाज नहीं आए तो भविष्य में जुर्माना नहीं होगा बल्कि गाडिय़ों को ही जब्त किया जाएगा और क्रशर उद्योग पर जा जाकर कारवाई की जाएगी। यह कारवाई एस.डी.पी.ओ. नूरपुर के नेतृत्व में रात लगभग 8 बजे अमल में लाई गई। इस दौरान पुलिस द्वारा इंदौरा व मंड क्षेत्र में स्थापित क्रशर उद्योगों के दस्तावेज भी खंगाले जाने की सूचना है।

खननकारी मौके से भगा ले गए गाड़ियां व जे.सी.बी. मशीनें
पुलिस ने वीरवार देर शाम एस.डी.पी.ओ. नूरपुर नवदीप सिंह के नेतृत्व में भारी दल-बल के साथ अवैध खनन के विरुद्ध क्षेत्र में दबिश दी। पुलिस की अचानक इस दबिश से अवैध खननकारियों में हड़कंप मच गया। सूत्रों की मानें तो पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही खननकारियों को उनके सूत्रों द्वारा इसकी जानकारी मिल गई थी तथा पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही वे अपनी गाडिय़ों व जे.सी.बी. मशीनों को मौके से भगा ले गए। वहीं पुलिस ने भी कड़ी मुस्तैदी दिखाते हुए दो हाईवा ट्रकों को अवैध खनन मामले में पकड़ा तथा उन्हें 10 हजार व 15 हजार रुपए का जुर्माना कर छोड़ दिया। मामले की पुष्टि एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने की है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन कतई बर्दाश्त किया जाएगा और एस.डी.पी.ओ. नूरपुर व इंदौरा पुलिस को इसके विरुद्ध कड़ी कारवाई के निर्देश दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News