लश्कर-ए-तैयबा में फूट, अलग हुआ आतंकी आमिर हमजा का गुट

punjabkesari.in Tuesday, Mar 13, 2018 - 12:44 AM (IST)

इस्लामाबाद: आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोयबा की आपसी फूट ही बाहर निकल कर सामने आई है। फंड की कमी के चलते आतंकी संगठन में बिखराव हो गया है जिसका परिणाम यह हुआ कि लश्कर के सह-संस्थापक सदस्य मौलाना आमिर हमजा ने खुद को संगठन से अलग कर लिया है और अपना नया संगठन गठित कर लिया है। 

जानकारी के मुताबिक आमिर की नाराजगी हाफिज सईद से है। दरअसल आमिर हमजा हाफिज सईद की शह पर लश्कर-ए-तोयबा का संचालन करता था लेकिन जमात-उद-दावा पर लगी पाबंदी के बाद आमिर हमजा को मिलने वाली फंडिंग बंद हो गई। यहीं से आपसी मनमुटाव शुरू हो गया और अब नाराज आतंकी आमिर ने संगठन से अलग होने का फैसला कर लिया। आमिर हमजा पाक के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला का रहने वाला है। साल 2012 में उसे अमरीका ने वैश्विक आतंकी घोषित किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News