ब्रिटेन: लंदन में ट्यूब ट्रेन में हमले के सिलसिले में दूसरी गिरफ्तारी

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2017 - 06:34 PM (IST)

लंदन: लंदन की भूमिगत ट्रेन में हुए विस्फोट के सिलसिले में स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस की आतंकवाद विरोधी कमान ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आज बताया कि पश्चिम लंदन के हाउंस्लो में मध्यरात्रि से पहले अधिकारियों ने 21 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इससे पहले शनिवार की सुबह को केंट पुलिस ने डोवर में 18 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। दोनों संदिग्ध ब्रिटेन के आतंकवाद अधिनियम की धारा 41 के तहत हिरासत में हैं और उनसे दक्षिण लंदन के पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है। 


मेट्रोपॉलिटन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी नील बासु ने एक बयान में कहा, ‘‘मेट्रोपॉलिटन पुलिस और काउंटर टेररिज्म पॉलिसिंग नेटवर्क के उसके सहयोगी इस कायराना अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों की शिनाख्त करने, उनका पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘इस समय हम इस पहलू को लेकर विचार कर रहे हैं कि हमले के लिए क्या एक से ज्यादा लोग जिम्मेदार हैं और हम तेजी से जांच के कई बिंदुओं पर ध्यान दे रहे हैं।’’ शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार सुबह करीब आठ बजकर 20 मिनट पर दक्षिण लंदन के भूमिगत पार्सन्स ग्रीन स्टेशन पर एक ट््यूब ट्रेन में हुए एक आईईडी विस्फोट में 30 लोग घायल हो गए थे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News