छुट्टी रद्द करने के बावजूद गैर-हाजिर रहे इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के 10 कर्मचारी

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 09:02 AM (IST)

जालंधर(पुनीत): सरकार द्वारा नोटिस भेज कर शनिवार की छुट्टी रद्द कर दिए जाने के बावजूद इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के 10 कर्मचारी गैर हाजिर रहे, जिससे साबित होता है कि ट्रस्ट कर्मचारी सरकार के आदेशों को नहीं मानते।

विधानसभा सत्र चलने के कारण सरकार ने कई सरकारी दफ्तरों में आदेश भेजकर सभी कर्मचारियों को दफ्तर में मौजूद रहने के आदेश दिए जाने के बाद ट्रस्ट के ई.ओ. द्वारा शुक्रवार को संबंधित कर्मचारियों के लिए जारी किए गए दफ्तरी आदेश में साफ लिखा था कि कोई भी कर्मचारी दफ्तर से गैर हाजिर न रहे लेकिन इसके बावजूद कई कर्मचारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। आदेश को धत्ता बताते हुए 10 के करीब कर्मचारियों ने दफ्तर आना उचित नहीं समझा। 

पब्लिक को होती है परेशानी 
यहां उल्लेखनीय है कि ट्रस्ट कर्मचारियों की मनमर्जी के चलते पब्लिक को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रापर्टी डीलर एसो. ने इस संबंध में बीते दिनों चेयरमैन को मांग पत्र सौंप कर काम में तेजी लाने की मांग रखी थी ताकि लोगों को परेशानी न उठानी पड़े। जिन लोगों को पता था कि आज छुट्टी रद्द है वह अपने काम से पहुंचे लोगों उन्हें परेशानी उठाकर वापस जाना पड़ा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News