प्रथम महिला एशियन कुश्ती चैम्पियन नवजोत सम्मानित

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 04:45 PM (IST)

जालंधर (राहुल): एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप के 65 किलोग्राम भार वर्ग (महिला) की फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में पहली बार स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय पहलवान नवजोत कौर को पंजाब कुश्ती संघ की ओर से सम्मानित किया गया। नवजोत कौर को आप्रवासी भारतीय रणजीत सिंह के सहयोग से 51,000 रुपए व बादाम की गिरियां प्रदान की गईं। इस दौरान रणजीत सिंह ने घोषणा की कि ओलिम्पिक में पदक जीतने वाले पंजाबी महिला या पुरुष पहलवान को वह 10 लाख रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान करेंगे।

स्थानीय पी.ए.पी. गोल्फ क्लब में आयोजितइस समारोह के दौरान डी.जी.पी. पंजाब (सेवानिवृत्त) व खेल प्रमोटर महल सिंह भुल्लर ने बतौर मुख्यातिथि पहलवानों को सम्मानित किया। इस दौरान श्री भुल्लर ने पिछले कुछ समय के दौरान पंजाब में खेलों के विकास की ओर उचित ध्यान न दिए जाने के चलते पड़ोसी राज्य हरियाणा में हो रहे खेल उत्थान कार्यों का भी जिक्र किया।आयोजन समिति के अध्यक्ष पहलवान करतार सिंह ने कहा कि पंजाब के पहलवानों ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन कर नए आयाम स्थापित किए हैं। नवजोत कौर महिला कुश्ती के क्षेत्र में एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पहली पहलवान बनी है। उन्होंने इस बात पर भी प्रसन्नता व्यक्त की कि पंजाब सरकार ने नवजोत कौर को 5 लाख रुपए का नकद राशि पुरस्कार तथा पंजाब पुलिस में बतौर डी.एस.पी. भर्ती करने का आश्वासन दिया है।

इस दौरान पंजाब कुश्ती संघ की जनरल बॉडी मीटिंग भी आयोजित की गई, जिसमें उदीयमान पहलवानों के प्रशिक्षण, खुराक, प्रशिक्षण शिविर व कुश्ती अकादमियां बनाने संबंधी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से जालंधर व अमृतसर में कुश्ती अकादमी खोलने संबंधी एक प्रस्ताव पंजाब सरकार को भेजने का निर्णय भी लिया गया ताकि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पहलवान तैयार करने के लिए मूलभूत ढांचा विकसित हो सके। यह रहे उपस्थित :कार्यक्रम के दौरान सर्वश्री राकेश मिन्हास, नवजोत कौर के पिता सुखचैन सिंह, आरंभिक प्रशिक्षक अशोक कुमार, दूरदर्शन के समाचार वाचक रमन कुमार, पी.आर. सोंधी (महासचिव पंजाब कुश्ती संघ), रेशम सिंह, विनोद भंडारी, पहलवान सोहन सिंह (बी.ए.), पहलवान पवन शर्मा, मलकियत सिंह, टी.एन. हमजोत्रा, के.पी.एस. ढिल्लों, हरमिन्द्र पाल सिंह मिन्हास, लखबीर सिंह व अन्य गण्यमान्य उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News