पिज्जा कंपनी के भारतीय मूल के निदेशक को यू.के. में अयोग्य करार दिया

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2017 - 03:13 PM (IST)

जालंधर/लंदनः  वॉर्स्टरशायर स्थित पिज्जा कंपनी के भारतीय मूल के निदेशक बलविंदर सिंह को कंपनी निदेशक के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया है।   

 

द इन्सॉल्वेंसी सर्विस अनुसार 58 वर्षीय सिंह चार्नवुड फूड्स लिमिटेड के एकमात्र पंजीकृत निदेशक थे लेकिन अपने निजी स्वार्थ के लिए उन्होंने पिज्जा कंपनी के लिए हासिल किया लोन राशि को निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया।

 

सिंह ने बिना किसी कारण के साझेदारी में कम से कम £ 205,000 का भुगतान किया। कंपनी  26 अगस्त 2015 से घाटे में जा रही थी अौर उसने  £308,233 पाऊंड को बैंक के रूप में ऋण के रूप में देना था।


सिंह द्वारा अपना गुनाह  स्वीकार किया गया हैं। उन्होंने कहा कंपनी के निदेशक के रूप में अपनी भरोसेमंद कर्तव्यों का उल्लंघन किया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News