आज चांद का दीदार करेंगी सुहागिनें

punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2016 - 11:08 AM (IST)

जालंधर(सुनील): 19 अक्तूबर को देशभर में लगभग सभी भारतीय महिलाएं अपने जीवन साथी की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी, जिसके लिए महिलाओं में भारी उत्साह है। 

 

करवा चौथ भारती संस्कृति का एक ऐसा त्यौहार है जिसको पूरे हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इसके चलते बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। करवा चौथ के त्यौहार को लेकर शहर में पूरी चहल-पहल मची हुई है। 


मेहंदी लगाने का काम करने वाले राजस्थान से यहां आए कारीगरों व उनके द्वारा अरेबियन, ब्राइडल, जयपुरी, टैटू आदि विभिन्न डिजाइनों में मेहंदी लगाई जा रही है। शहर की विभिन्न दुकानों पर सजी रंग-बिरंगी-चमकदार चूडिय़ां व मेकअप का अन्य सामान दुकानों की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ दुकानदारों का उत्साह भी बढ़ाए हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News