भगवान शिव की आराधना से होता है पापों का नाश : श्री अभिजय चोपड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2018 - 12:43 PM (IST)

जालंधरशौरी): न्यू मॉडल हाऊस नजदीक घुल्ले की चक्की के पास महाशिवरात्रि उत्सव मनाया गया व स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा की याद में भंडारा लगया गया। गत दिवस शिव विवाह का आयोजन किया गया था।  सुबह 7.30 बजे प्रभु शिव अभिषेक किया गया, हवन 9 बजे शुरू होने के बाद 10 बजे झांकियां निकाली गईं तथा दोपहर 2 बजे के बाद लंगर वितरित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से पंजाब केसरी समूह के डायरैक्टर श्री अभिजय चोपड़ा पधारे जिन्होंने पर्चियां निकाल कर लोगों को ईनाम भी बांटे। इस दौरान कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। 

श्री अभिजय चोपड़ा ने कहा कि भगवान शिव जी की आराधना से पापों का नाश हो जाता है, मनुष्य ने बेशक कितने भी बुरे कर्म किए हों पर भोलेभाले व दयामय भगवान शिव जी पापियों पर भी उपकार कर मुंहमांगा उन्हें वर दे देते हैं। उन्होंने कहा कि हमें भगवान महाकाल के आशीर्वाद से हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। कार्यक्रम के आयोजकों की तरफ से श्री अभिजय चोपड़ा को सम्मानित भी किया गया।इस मौके पर सेवादार गुरशरण सिंह बब्बी, डायरैक्टर एन.आर.आई. सभा पंजाब के सर्बजीत सिंह गिलजियां, विधायक सुशील रिंकू, सीनियर डिप्टी मेयर सुरिन्द्र कौर, डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी, प्रभजोत सिंह, सिमरनजोत सिंह, अरुणदीप सिंह, आशु, कुलवंत सिंह, रविंद्र सिंह, सुरिन्द्र सिंह, सुनील आदि मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News