रिंकू व मेयर में खटास पैदा कर सकता है वरियाणा डम्प

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 12:00 PM (IST)

जालंधर (खुराना): नगर निगम प्रशासन इन दिनों स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर के कूड़े को ठिकाने लगाने के लिए बायोमाइनिंग और बायोमिथेनाइजेशन प्लांट लगाने की तैयारियां कर रहा है। गौरतलब है कि ऐसे प्लांटों की कार्यप्रणाली को देखने के लिए नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल दक्षिण भारत के राज्यों में भी गया था, जहां ऐसे प्लांट सफलतापूर्वक चल रहे हैं। हाल ही में हुई पार्षद हाऊस की बैठक दौरान निगम प्रशासन ने प्रस्ताव दिया था कि गांव वरियाणा में कूड़े का प्लांट लगाया जाए, जिसे लेकर हाऊस में ही विधायक रिंकू के करीबी पार्षद लखवीर सिंह बाजवा ने विरोध व्यक्त किया था।

पार्षद बाजवा के विरोध के बाद वरियाणा डम्प के आसपास बसी रिहायशी कालोनियों में भी विरोध के स्वर उठने लगे, जिसके कारण माना जा रहा है कि  क्षेत्र के विधायक सुशील रिंकू पर भी दबाव बन रहा है कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में पड़ते वरियाणा में यह प्लांट न लगाने दें। पिछले दिनों मेयर ने कहा था कि जमशेर में प्लांट हेतु अन्य विभागों से ली गई मंजूरियां खत्म हो चुकी हैं, जिसके कारण वरियाणा में भी प्लांट लगाने संबंधी विचार हो रहा है और इस बारे में फैसला सब-कमेटी द्वारा लिया जाएगा। माना जा रहा है कि आने वाले समय में प्लांट को लेकर विधायक सुशील रिंकू व मेयर जगदीश राजा में खटास उत्पन्न हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News