किसानों के पक्ष में अाए प्रताप बाजवा,कैप्टन से कर दिया सवाल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 02:38 PM (IST)

चंडीगढ़ः राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने अपनी ही सरकार के सी.एम.कैप्टन अमरेंद्र सिंह से गन्ने की कीमत न बढ़ाने का कारण पूछा है। उन्होंने पूछा कि हरियाणा में गन्ने की स्टेट एडवाइजरी प्राइस 330 रुपए है तो पंजाब के किसानों के यह 300 रुपए क्यों दी जा रही है।

 

उन्होंने कहा,यह पंजाब के किसानों के साथ नाइंसाफी है। बाजवा ने कहा ,एक अोर केंद्र अौर राज्य सरकारें किसानों को वैकल्पिक खेती में  जाने को कह रही है जबकि दूसरी अोर जब इन फसलों का किसानों को उचित मूल्य ही नहीं मिलेगा वह धान अौर गेंहूं के फसली चक्कर से बाहर कैसे अाएंगे।


उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों से पंजाब में गन्ने की कीमत में कोई वृद्धि नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि चीनी की कीमत इस समय 4100 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है अौर राज्य की 70 फीसदी गन्ने की क्रशिंग प्राइवेट मिला करती है एेसे में सरकार पर ज्यादा बोझ भी नहीं पडे़गा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News