संतुलन बिगडऩे से बस पलटी, 16 यात्री घायल

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2018 - 03:26 PM (IST)

बटाला/कलानौर (बेरी, मनमोहन, वतन): गांव देहड़ गवार के निकट एक बस संतुलन बिगडऩे से पलटकर वृक्ष से टकरा गई जिससे 16 यात्री घायल हो गए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज देर सायं एक बस बटाला से वाया कोटली सूरत मल्ली जरिए कलानौर आ रही थी कि गांव देहड़ गुवार के नजदीक उसका अचानक संतुलन बिगडऩे से वृक्ष के साथ टकराने के बाद पलट गई जिस कारण बस में सवार 16 यात्री गंभीर घायल हो गए जिनको तुरंत 108 एम्बुलैंस के जरिए कम्युनिटी हैल्थ सैंटर कलानौर में दाखिल करवाया गया। 

घायलों में हरकीरत सिंह सालेचक्क, विक्टर मसीह 60 व उसकी पत्नी प्यारी 55 गांव नवां गांव, ङ्क्षबदर मसीह नवां गांव, नीला पत्नी अजीत सिंह निवासी कलानौर, कुलविन्द्र कौर, कुरसैदा पठानकोट, स्वर्ण धीदोवाल, कुलविन्द्र कौर, सोहन मसीह, हरभजन कौर, रजनी पठानकोट, तरीजां जालंधर, रजिन्द्र कौर गुरदासपुर, रिबका गांव रवाल, लीला शाहपुर आदि घायल हो गए हैं जिनका सरकारी अस्पताल कलानौर में डाक्टर राजेश कुमार, फार्मासिस्ट रणबीर सिंह एवं स्टाफ द्वारा उपचार किया गया जबकि 3 घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उनको मूलभूत सहायता देने उपरांत गुरदासपुर में रैफर कर दिया गया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News