4 दिन से खराब सिविल अस्पताल की सी.टी. स्कैन मशीन, मरीज हो रहे परेशान

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 09:03 AM (IST)

जालंधर (शौरी): सिविल अस्पताल के एक्सरे विभाग में लगी सी.टी. स्कैन पिछले 4 दिनों से खराब हुई पड़ी है, हालात तो ये देखने को मिल रहे हैं कि मरीज जैसे ही सी.टी. स्कैन करवाने सिविल अस्पताल आता है तो उसे स्टाफ मशीन खराब होने की बात कहते हुए सुबह आने को कह देता है और तर्क दिया जाता है कि कल तक मशीन ठीक होगी लेकिन अगले दिन भी उसे निराशा का सामना करना करना पड़ता क्योंकि उसे फिर अगले दिन आने का कहा गया।

गौर हो कि प्राइवेट अस्पतालों या सी.टी. स्कैन सैंटरों की तुलना में सिविल अस्पताल में सी.टी. स्कैन के दाम कम होते हैं। जब मशीन ठीक थी तो रोजाना दर्जनों के हिसाब से मरीज इसका लाभ लेते थे। 
मशीन ठीक करने पहुंचे एक युवक का तो यह कहना था कि मशीन में पड़ा फाल्ट उन्हें ही नहीं पता चल रहा तो वह ठीक कैसे करेंगे, कोशिश जारी है। मैडीकल सुपरिंटैंडैंट डा. के.एस. बावा का कहना है कि उन्होंने इस बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है कि सी.टी. स्कैन मशीन खराब हुई पड़ी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News