ड्यूटी दौरान लापरवाही के आरोप में इंस्पैक्टर व सब-इंस्पैक्टर मुअत्तिल

punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2017 - 10:37 AM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): अपनी ड्यूटी दौरान लापरवाही तथा अनियमितता के आरोप में जिला पुलिस अधीक्षक गुरदासपुर हरचरण सिंह भुल्लर ने दीनानगर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज इंस्पैक्टर अशोक कुमार तथा सहायक सब-इंस्पैक्टर बलबीर सिंह को मुअत्तिल करके उनका मुख्यालय पुलिस लाइन गुरदासपुर में कर दिया है।

जिला पुलिस अधीक्षक हरचरण सिंह भुल्लर द्वारा दीनानगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत दर्ज एक दुष्कर्म केस में आरोपी ने पंजाब तथा हरियाणा हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी तथा इस संबंधी दीनानगर पुलिस स्टेशन से सम्बन्धित सहायक सब-इंस्पैक्टर बलबीर सिंह को पंजाब तथा हरियाणा हाईकोर्ट में केस संबंधी बयान दर्ज करवाने हेतु भेजा गया था परंतु दीनानगर पुलिस स्टेशन इंचार्ज इंस्पैक्टर अशोक कुमार द्वारा उक्त अधिकारी को सही ढंग से ब्रीफिंग न करने के चलते बलबीर सिंह वहां गलत बयानबाजी करके आ गया जिस संबंधी दीनानगर के ए.एस.पी. वरुण शर्मा को इस मामले की जांच का कार्य सौंपा गया था।

उक्त अधिकारी द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों उक्त पुलिस अधिकारियों को मुअत्तिल किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक हरचरण सिंह भुल्लर के अनुसार इन दोनों मुअत्तिल अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय जांच का भी आदेश दिया गया है और पुलिस अधीक्षक मुख्यालय वरिन्द्र सिंह इस केस संबंधी रैगुलर विभागीय जांच करेंगे तथा 3 माह में अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News