प्रतिबंधित ड्रैगन डोर बेचते कई काबू

punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2018 - 12:49 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): सैक्टर-32 के पास चाइना डोर की डिलीवरी देने जा रहे एक आरोपी बृजमोहन वासी गुलचमन गली को थाना डिवीजन नं. 7 की पुलिस ने 19 गट्टू चाइना डोर समेत गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह दूसरे मामले में पुलिस ने रमन जनरल स्टोर संजय गांधी कालोनी के नजदीक चाइना डोर बेच रहे आरोपी रमनदीप सिंह वासी ताजपुर रोड को 9 गट्टू चाइना डोर सहित गिरफ्तार करके केस दर्ज कर लिया है। 

तीसरे मामले में थाना डिवीजन नं. 6 की पुलिस ने जनकपुरी मार्कीट में चाइना डोर बेच रहे आरोपियों मंजीत सिंह वासी जनकपुरी व उसके अन्य साथियों को 29 गट्टू चाइना डोर सहित गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह थाना डिवीजन नं. 4 की पुलिस ने चंद्र नगर में घर के बाहर पतंगों की दुकान की आड़ में चाइना डोर बेच रहे अर्नुज स्याल को 21 गट्टू चाइना डोर समेत गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया है।   हंबड़ा चौकी प्रभारी मंजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि हंबड़ा में एक दुकानदार पाबंदीशुदा चाइना डोर बेच रहा है। 


इस पर हवलदार सुरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम दुकान पर पहुंची और 5 गट्टू चाइना डोर बरामद करके संत नारायण वासी हंबड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।वहीं साहनेवाल की पुलिस ने चाइना डोर की बिक्री करने वाले एक दुकानदार के खिलाफ  केस दर्ज किया है। थानेदार सोहन सिंह की पुलिस पार्टी ने सूचना के बाद छापामारी करते हुए रोहित कुलार निवासी साहनेवाल को उनकी राधे शाम सुंदर नामक दुकान से 12 चरखडिय़ों के साथ गिरफ्तार कर लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News