इस सरकारी स्कूल में धक्के से वसूले जा रहे दलित बच्चों से पैसे

punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2017 - 09:30 AM (IST)

बधनी कलां(मनोज): पंजाब व केन्द्र सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में किताबों, वर्दियों के अलावा मिड-डे मील स्कीमें चलाकर गरीब परिवारों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने के बड़े दावे किए जाते हैं। इसके विपरीत सरकारी एलीमैंटरी स्कूल लोहटबद्धी लोपों में रैडक्रॉस के नाम पर गरीब बच्चों से कथित तौर पर 20-20 रुपए नाजायज वसूलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गांव लोपों के सरकारी एलीमैंटरी स्कूल अगवाड़ लोहटबद्धी में स्कूल इंचार्ज कमल सिंह द्वारा गरीब बच्चों से एक रैडक्रॉस के नाम पर 20-20 रुपए वसूले जा रहे थे। जब इस बात का पता आम आदमी पार्टी के नेता अमरीक सिंह लोपों को लगा तो उन्होंने साथियों सहित स्कूल में पहुंचकर इसका विरोध किया।

उन्होंने कहा कि इस सरकारी स्कूल में गरीबी की मार झेल रहे गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ रहे हैं। यदि रैडक्रॉस ने धक्के से गरीबों की खून-पसीने की कमाई की ही लूट करनी है तो 26 जनवरी को दी जाने वाली एक-दो सिलाई मशीनें ही न दे। उनके विरोध के बाद स्कूल इंचार्ज ने गरीब दलित विद्याॢथयों के पैसे वापस कर दिए। उन्होंने मोगा के डिप्टी कमिश्नर से मांग की कि इस संबंधी सख्त करवाई की जाए। इस मौके दलित नेता गुरमेल सिंह, गुरमीत सिंह, रूप सिंह, भोला सिंह व जगरूप सिंह भी हाजिर थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News