हर रोज घंटों जाम से जूझते हैं गुरु नगरी के लोग

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 10:31 AM (IST)

अमृतसर(जशन): गुरु की नगरी अमृतसर में ट्रैफिक के लंबे-लंबे जामों से शहरवासी व राहगीर त्राहि-त्राहि कर रहे हैं और ट्रैफिक पुलिस मात्र नाके लगाकर अपनी ड्यूटी की इतिश्री कर रही है। आजकल शहर का हर हिस्सा ट्रैफिकके लंबे-लंबे जामों से बाधित है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस अभी तक इन जामों का स्थायी हल निकालने में नाकाम सिद्ध हुई है और वह मात्र चालान काटने में ही व्यस्त है।

रेहड़ी-फडिय़ां भी घटाती हैं सड़क की चौड़ाई
इसके अलावा वहां पर रेहड़ी फडिय़ों ने इस समस्या को और बढ़ा दिया है। सड़कों के दोनों किनारों पर सैंकड़ों रेहडिय़ां लगती हैं जोकि सड़कों की चौड़ाई को और कम कर देती हैं। यहां वाहन चलता नहीं बल्कि रेंगता है। यहां हाल बस अड्डे के आसपास के सभी क्षेत्रों का है। प्रश्न यहां यह है कि एक तरफ तो ट्रैफिक पुलिस प्रतिदिन ट्रैफिक को सुचारू करने के लिए बड़े-बड़े प्लान बनाने का ऐलान करती है, दूसरी तरफ इस जाम की मुख्य समस्या पर ही ध्यान नहीं दे रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News