लोहड़ी के दिन विधायक रिंकू के घर के बाहर खाली पीपे खड़काएंगे ठेका मुलाजिम

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 02:11 PM (IST)

जालंधर(अमित): ‘एम.एल.ए. साहिब सानूं लोहड़ी पाओ साडी मुख्यमंत्री नाल मीटिंग करवाओ’, के नारे के साथ मुलाजिमों की तरफ से 1& जनवरी को लोहड़ी वाले दिन मंत्रियों और विधायकों के घर के बाहर लोहड़ी मांगने जाने का ऐलान किया गया है। प्रैस के नाम एक बयान जारी करते हुए ठेका मुलाजिम एक्शन कमेटी पंजाब के प्रतिनिधियों अशीष जुलाहा, गगन शर्मा, रमेश कुमार, गौरव कौल और शोबित भगत ने बताया कि बुधवार को ठेका मुलाजिम एक्शन कमेटी पंजाब का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पंजाब के सियासी सलाहकार कैप्टन संदीप संधू को कांग्रेस भवन चंडीगढ़ में मिला और उन्हें कांग्रेस सरकार के वायदे की यादगारी तस्वीर दी गई।

प्रतिनिधियों ने बताया कि कैप्टन संधू ने मीटिंग का कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया, जिससे पता चलता है कि सरकार नौजवान मुलाजिमों के प्रति गंभीर ही नहीं है और सरकार किसी अनहोनी का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के सुस्त और अडिय़ल रवैये पर रोष जताने के लिए मुलाजिम 13 जनवरी को विधायक सुशील रिंकू के घर खाली पीपे लेकर लोहड़ी मांगने जाएंगे। इस दौरान सी.एम. के साथ मीटिंग के समय की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विधायक मुलाजिमों को खाली हाथ वापस नहीं भेजेंगे और ‘हुक्का बई हुक्का साडा विधायक भुक्खा’ का नारा लगाने के लिए मजबूर नहीं करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News