108 एम्बुलैंस बेहाल, टूटे शीशे ढके जा रहे धार्मिक पोस्टर से

punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2018 - 11:24 AM (IST)

जालंधर(शौरी): सरकार द्वारा लोगों को बेहतर सेहत सेवाएं देने के उद्देश्य से 108 एम्बुलैंस चलाई गई जोकि पंजाब के साथ-साथ शहर के कई हिस्सों में सड़कों पर दौड़तीं और मरीजों को सरकारी अस्पतालों में पहुंचाती नजर आती हैं लेकिन इसके विपरीत इन दिनों एम्बुलैंसों की देखभाल करने के लिए अधिकारी लापरवाह नजर आ रहे हैं।

दरअसल मार्च 2011 में 108 की एम्बुलैंसों की शुरूआत हुई थी, जिस दौरान एम्बुलैंसों की गाड़ी पर पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके प्रकाश सिंह बादल की फोटो भी लगी दिखती थी। जानकारी के मुताबिक उक्त एम्बुलैंस अब खस्ताहाल हो चुकी हैं और कई एम्बुलैंस तो रेस ही नहीं पकड़ पातीं। आज सुल्तानपुर लोधी से मरीज को लेकर सिविल अस्पताल जालंधर पहुंची एक एम्बुलैंस जिसकी खिड़की का शीशा टूटा हुआ था, की हालत देख कर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकारी 108 एम्बुलैंसें रामभरोसे ही हैं। सूत्रों से पता चला है कि उक्त एम्बुलैंस के ड्राइवर व ई.एम.टी. ने कई बार अपने अधिकारियों को खिड़की के बाहर लगा शीशा टूटे होने बारे बताया लेकिन शीशा ही नहीं लगवाया गया। गाड़ी में मरीजों को ठंड न लगे इसके लिए चालक ने पर्दा लगाया तो उन्हें आदेश हुए कि पर्दा नियम के मुताबिक नहीं लग सकता। थकहार कर चालक ने एक धार्मिक पोस्टर खिड़की ढकने के लिए लगा रखा है। इस तरफ सेहत मंत्री को ध्यान देने की जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News