पूर्व कांग्रेसी मंत्री गुलजार सिंह के घर से असला चोरी

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 10:29 AM (IST)

बठिंडा(बलविंद्र): पूर्व कांग्रेसी मंत्री गुलजार सिंह के घर से असला चोरी होने से जिले में गैंगस्टर होने का शक बढ़ गया है लेकिन अभी तक मामला गुंझलदार बना हुआ है।

गुलजार सिंह के पुत्र चरणजीत सिंह का कहना है कि सारा परिवार चंडीगढ़ में रहता है लेकिन उनका लाइसैंस असला बठिंडा रिहायश भागू रोड गली नंबर-1 में ही पड़ा था। यह मकान किराए पर दिया हुआ था, जबकि उनका एक रिश्तेदार भी यहीं रहता है जोकि घर की देखभाल के लिए रखा हुआ है। 2 दिनों से वह अपने गांव गया हुआ था। आज यहां पहुंचकर पता चला कि असला व कुछ जरूरी कागजात चोरी हो चुके हैं। 

क्या कहना है चौकी प्रमुख का 
पुलिस चौकी कचहरी के प्रमुख दिनेश्वर कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले उक्त का असला चैक करने के लिए पुलिस पार्टी भी पहुंची थी लेकिन कोई घर पर नहीं मिला। उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करवा दिया गया है। गत दिन जिले में 5 गैंगस्टर मिले थे जिनमें 2 पुलिस मुकाबले में मारे गए जबकि 2 को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक फरीदकोट अस्पताल में उपचारधीन है। असला चोरी की घटना ने यह शक बढ़ा दिया है कि इलाके में ऐसे अनसर और भी हो सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News