GST मामले में सेल्स टैक्स विभाग की सख्ती शुरू

punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2017 - 01:14 PM (IST)

जालंधर (खुराना): जी.एस.टी. लागू होने के बाद से अब तक जहां कारोबार प्रभावित चल रहा है वहीं अब सेल्स टैक्स विभाग ने कई महीनों की चुप्पी के बाद जी.एस.टी. मामले में सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। पिछले दिनों विभागीय अधिकारियों ने टैलीफोन पर ही बिल वैरीफिकेशन के नाम पर कारोबारियों को सेल टैक्स आफिस तलब किया जिस पर ट्रेडर्स फोरम ने रोष व्यक्त किया है। ट्रेडर्स फोरम की एक आपात् बैठक आज बाद दोपहर फगवाड़ा गेट में सम्पन्न हुई।

श्री धीर ने कहा कि जी.एस.टी. लागू होने के बाद ज्यादातर कारोबार बंद पड़े हैं। बिक्री आधी रह गई है। तमाम कारोबारी परेशानियां झेल रहे हैं वहीं विभाग धक्केशाही पर उतर आया है। अधिकारियों को चाहिए कि वह ऑनलाइन वैरीफिकेशन करें और यह फैसला वापस लिया जाए, अन्यथा संघर्ष का मार्ग अपनाया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News