GST के सर्वर की धीमी रफ्तार, व्यापारी और अकाऊंटैंट बेहाल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2017 - 01:42 PM (IST)

फगवाड़ा(मुकेश): जब से मौजूदा केंद्र सरकार ने देशहित के लिए जी.एस.टी. लागू किया है तब से जहां एक तरफ व्यापारी वर्ग दुखी है, वहीं अकाऊंटैंट भी काफी परेशान हैं।इस बाबत रॉयल अकाऊंटैंट एसो. के प्रधान अश्विनी भारद्वाज ने कहा कि व्यापारियों द्वारा जी.एस.टी. रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 20 नवम्बर है, दूसरी तरफ सच बात यह भी है कि रिटर्न ऑनलाइन भेजने में भारी संख्या में अकाऊंटैंटों, व्यापारियों व चार्टर्ड अकाऊंटैंटों को काफी परेशानी पेश आ रही है।

सर्वर व्यस्त व धीमी रफ्तार में चलने के कारण विशेषकर अकाऊंटैंटों का काफी कीमती वक्त रिटर्न भेजने में लगा रहा। सरकार को जी.एस.टी. लागू करने से पूर्व सभी प्रकार की तैयारी करनी चाहिए थी। विशेषकर ऐसे सर्वर तैयार करने चाहिए थे जिससे पूरे देश के व्यापारी पलक झपकते ही अपनी जी.एस.टी. रिटर्न फाइल कर सकें। उन्होंने सरकार से मांग की कि इसके लिए व्यापारियों को कुछ दिन की मोहलत अवश्य देनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News