video-कर्जमाफी से वंचित किसान ने की खुदकुशी

punjabkesari.in Friday, Jan 19, 2018 - 09:46 AM (IST)

बठिंडा(परमिंद्र): पंजाब सरकार की कर्जमाफी योजना से वंचित रहे गांव कोटशमीर के एक छोटे किसान ने कीटनाशक निगलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। यह भी पता चला है कि कोआप्रेटिव सोसायटी ने कर्ज के चलते उसे खाद देने से इंकार कर दिया था जिस कारण वह परेशान था। जानकारी के अनुसार कोटशमीर के किसान अमरजीत सिंह (45) पर करीब 7 लाख रुपए का कर्ज था। इसमें से 1 लाख रुपए गांव की कोआप्रेटिव सोसायटी का था। अमरजीत सिंह का नाम कर्जमाफी की पहली सूची में नहीं आ सका जिस कारण वह पिछले कुछ दिनों से परेशान था।

गत दिन वह कोआप्रेटिव सोसायटी से खाद लेने गया था लेकिन कर्ज के कारण उसे खाद नहीं मिल सकी। इस बात को लेकर वह और परेशान हो गया तथा उसने कीटनाशक निगल ली जिससे उसकी मौत हो गई। किसान के घर में मां-बाप व पत्नी के अलावा एक 11 वर्ष का लड़का भी है। भाकियू सिद्धूपुर के नेता रेशम सिंह यात्री ने पंजाब सरकार से मांग की कि उक्त किसान परिवार का कर्ज माफ किया जाए व एक सदस्य को नौकरी दी जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News