बच्चा चोरी मामले में संदिग्ध महिला का स्कैच जारी

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 08:39 AM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र): 3 दिन पहले सरकारी माता कौशल्या अस्पताल में से चोरी हुए बच्चे के मामले में थाना लाहौरी गेट की पुलिस ने संदिग्ध महिला का स्कैच जारी कर दिया है, जिससे महिला को गिरफ्तार करने में कोई मदद मिल सके। थाना लाहौरी गेट के एस.एच.ओ. जानपाल सिंह ने बताया कि सी.सी.टी.वी. फुटेज में कैद तस्वीरों और बच्चे की मां की तरफ से बताए गए विवरण के आधार पर स्कैच जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बच्चा चोरी करने वाली महिला के संबंध में जानकारी देने वाले को सम्मानित करने के अलावा वाजिब ईनाम भी दिया जाएगा और उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

दूसरी तरफ पुलिस द्वारा इस मामले में कई थ्योरियों पर काम किया जा रहा है, परंतु पुलिस को कोई सफलता अभी तक हाथ नहीं लगी। पुलिस की तरफ से जहां सी.सी.टी.वी. कैमरों से मिली वीडियो फुटेज की बारीकी के साथ जांच की जा रही है, वहीं उस समय जो मोबाइल फोन उस एरिया में थे, उनकी जांच की जा रही है। यहां यह वर्णनीय है कि 3 दिन पहले सरकारी माता कौशल्या अस्पताल के वार्ड में से एक दिन पहले जन्मे बच्चे को उसकी मां से चोरी करने वाली महिला ने खिलाने के बहाने अपने साथ ले लिया और चोरी करके फरार हो गई। इस के बाद पुलिस द्वारा बच्चे की मां संदीप कौर के बयानों के आधार पर अज्ञात महिला के खिलाफ केस भी दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News