थर्मल मुलाजिमों ने मोर्चे में मनाई ‘संघर्ष की लोहड़ी’

punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2018 - 10:22 AM (IST)

बठिंडा(परमिंद्र): गुरु नानक देव थर्मल प्लांट को बंद करने के खिलाफ पिछले 13 दिनों से खुले आसमान तले बैठे थर्मल मुलाजिमों व उनके परिवारों ने शनिवार को ‘संघर्ष की लोहड़ी’ मनाई। इस अवसर पर सभी मुलाजिमों ने लोहड़ी की अग्नि पर संघर्ष को जारी रखने का प्रण किया। वर्करों ने थर्मल्ज कांट्रैक्ट वर्कर्स को-आर्डीनेशन कमेटी की अगुवाई में धरना स्थल पर ही लोहड़ी जलाकर सरकार के खिलाफ रोष जताया। 

मुलाजिम नेता राजिंद्र सिंह ढिल्लों, गुरविंद्र सिंह पन्नू, अश्विनी कुमार, विजय कुमार आदि ने कहा कि गत दिनों पावरकॉम अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी, जिसमें मसले का समाधान करने का आश्वासन दिया गया है लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस कारण मुलाजिमों ने धरना अभी जारी रखने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में मुलाजिम व उनके परिवार धरने में डटे हुए हैं। इस अवसर पर मुलाजिमों ने सरकार विरोधी नारों के अलावा कविताएं, बोलियां व लोकगीत भी पेश किए तथा सरकार व मंत्रियों पर कटाक्ष किए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News