2200 करोड़ की लागत से गांवों को जल सप्लाई की सुविधा दी जाएगी : बाजवा

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 11:20 AM (IST)

बटाला (बेरी): पंजाब सरकार की ओर से हर वर्ष 1000 नए गांवों को 10 घंटे पीने वाले साफ पानी की सप्लाई शुरू की जाएगी और इस योजना तहत अब तक 1852 गांवों को 10 घंटे पानी की सप्लाई दी जा रही है।

जानकारी देते हुए पंजाब के जल सप्लाई व सैनीटेशन एवं ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री तृप्त राजिन्द्र सिंह बाजवा ने बताया कि अब तक 107 गांवों में 24 घंटे पानी सप्लाई भी दी जा रही है एवं इस वर्ष 50 और गांवों में 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू होगी। उन्होंने बताया कि 2200 करोड़ की लागत से 100 प्रतिशत गांवों को 2021 तक जल सप्लाई व सैनीटेशन की बेहतरीन सुविधाएं दी जाएंगी। बाजवा ने बताया कि राज्य में 23.15 करोड़ की लागत से 157 नए आर.ओ. प्लांट लगाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News