‘आप’ को-आर्डीनेटर मंजीत कौर पटियाला ने इस्तीफा देकर लिप में शामिल होने का किया ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 11:58 AM (IST)

लुधियाना (कंवलजीत): ‘आप’ की पटियाला से को-आर्डीनेटर मंजीत कौर पटियाला ने ‘आप’ मुखी अरविन्द केजरीवाल द्वारा मांगी गई माफी के बाद लिप में जर्मन के महासचिव कुलविन्द्र सिंह नाहल व कनाडा के अध्यक्ष अवतार सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में आप से इस्तीफा देकर लिप में शामिल होने का ऐलान किया।

कोट मंगल में मंजीत कौर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आप सदस्य और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने माफी मांगकर समस्त पंजाबियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है और लिप की नीतियों व पार्टी के मुखी सिमरजीत सिंह बैंस द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी जंग को देखते हुए उन्होंने लिप में शामिल होने का ऐलान किया है।इस दौरान विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने मंजीत कौर पटियाला को सिरोपा डालकर सम्मानित किया और पार्टी में शहर पटियाला की महिला विंग की अध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर सुरिन्द्र ग्रेवाल, तजिन्द्रपाल सिंह, संदीप सिंह आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News