बस चालकों को राहत, जालंधर बाईपास चौक जाने के लिए हाईवे से मिला रास्ता

punjabkesari.in Tuesday, Mar 13, 2018 - 03:59 PM (IST)

लुधियाना(सुरिन्द्र): नगर में आने वाले बस चालकों को राहत मिल गई है। बस चालक अब दिल्ली रोड से अमृतसर साइड की तरफ जाने के लिए जालंधर बाईपास चौक जाकर सवारियां उठा सकेंगे। शिवपुरी चौक पार करते ही नैशनल हाईवे से एक रास्ता खोल सर्विस लेन दिया गया है। इससे पहले ट्रैफिक पुलिस द्वारा शिवपुरी चौक से बसों व अन्य हैवी वाहनों को सर्विस लेन का प्रयोग कर जालंधर बाईपास चौक जाने पर रोक लगाते हुए उन्हें पुल के ऊपर से भेजना शुरू कर दिया था। पुल के ऊपर से जाने के कारण हैवी वाहनों को तो कोई समस्या पेश नहीं आई, लेकिन बसों की जालंधर बाईपास वाली सवारियां मिस होने लगी थीं। जिसके बाद प्राइवेट बसों के संचालकों ने ट्रैफिक विभाग के उच्चाधिकारियों को मिलकर उनकी समस्या की समाधान करने की गुहार लगाई थी। जालंधर बाईपास से रोजाना बस पकडऩे वाले कुछ यात्रियों ने भी इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनका समय खराब होता है और उन्हें 2 कि.मी. आगे जाकर बस मिलती है।इस समस्या को देखते हुए ट्रैफिक विभाग नैशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों के संपर्क में था। गत दिनों से शिवपुरी चौक के आगे से जालंधर बाईपास चौक जाने के लिए रास्ता बना दिया गया है। 


बस चालकों ने अपनाया था खतरनाक ढंग
जब पुलिस द्वारा सर्विस लेन पर बसों की एंट्री बंद की गई तो कई बस चालकों ने पुल के ऊपर से खतरनाक ढंग से अपनी बसों को डिवाइडर पार कर बस को रांग साइड भगाते हुए सवारियों की जान को खतरे में डालना शुरू कर दिया था ताकि जालंधर बाईपास चौक जल्द पहुंचकर सवारियां बिठाई जा सकें। इस लापरवाही के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कुछ बस चालकों को काबू कर उनके खिलाफ एफ.आई.आर. भी दर्ज की थी लेकिन बस चालकों पर कोई असर नहीं हुआ था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News