गैंगस्टर टल्ली चढ़ा CIA वन के हत्थे

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2018 - 02:00 PM (IST)

लुधियाना(ऋषि): हत्या, हत्या प्रयास, नशा तस्करी के कई मामलों में नामजद गैंगस्टर टल्ली सी.आई.ए. वन की पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने गैंगस्टर को 315 बोर के अवैध रिवाल्वर और 2 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर थाना डेहलों में आम्र्ज एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है।प्रभारी इंस्पैक्टर प्रेम सिंह ने बताया कि पकड़े गए गैंगस्टर की पहचान कर्मजीत सिंह उर्फ टल्ली (32) निवासी गांव नत्त, डेहलों के रूप में हुई है। सोमवार को पुलिस पार्टी ने सूचना के आधार पर टिब्बा नहर पुल के पास से तब गिरफ्तार किया, जब वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस के अनुसार आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर गहनता से पूछता की जाएगी कि वे बरामद अवैध रिवाल्वर कहां से खरीदकर लाया था। आरोपी कुछ समय पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया है।


पकड़े गए गैंगस्टर के खिलाफ दर्ज केसों का विवरण 
-जुलाई 2010 को थाना डेहलों में आम्र्ज एक्ट और मारपीट का केस दर्ज।
-थाना साहनेवाल में हत्या, हत्या प्रयास और आम्र्ज एक्ट का केस दर्ज।
-24 सितम्बर 2013 को थाना जमालपुर में एन.डी.पी.एस. एक्ट का केस दर्ज।
-28 फरवरी 2014 को थाना साहनेवाल में मारपीट का केस दर्ज।
-7 जनवरी 2017 को थाना डेहलों में शराब तस्करी का केस दर्ज।
-15 जनवरी 2018 को थाना डेहलों में आम्र्ज एक्ट का केस दर्ज।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News