3 दुकानों से 6 मासूमों को बाल मजदूरी से छुड़ाया

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 12:59 PM (IST)

लुधियाना(खुराना): जिला टास्क फोर्स टीम में शामिल 8 विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों ने जिलाधीश प्रदीप अग्रवाल के दिशा-निर्देशानुसार एंटी ह्यूमन टै्रफिकिंग पुलिस विंग के जवानों सहित सांझा कार्रवाई करते हुए आज राहों रोड स्थित 3 विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करते हुए 6 मासूम बच्चों को बाल मजदूरी की दलदल से बाहर निकाला।

बचपन बचाओ आंदोलन संस्था की शिकायत पर इलाके में चल रहे टी स्टाल, स्वीट्स शॉप व एक करियाना की दुकान पर छापामारी की उक्त कार्रवाई अंजाम दिया गया। जहां 6 बच्चों से बाल मजदूरी करवाई जा रही थी। छापामारी टीम को लीड कर रहे सहायक कमिश्नर (शिकायतें विभाग) शिव कुमार के आदेशों पर पुलिस द्वारा उक्त तीनों दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।सभी बच्चों का सिविल अस्पताल में मैडीकल करवाने के बाद लेबर विभाग के डिप्टी डायरैक्टर नरिंद्रपाल सिंह द्वारा अगली कार्रवाई के लिए बच्चों को चाइल्ड वैल्फेयर कमेटी (सी.डब्ल्यू.सी.) के अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

यहां कागजी कार्रवाई के बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। वहीं जिन बच्चों के माता-पिता मौजूद नहीं होंगे, उन्हें बाल गृह में भेजा जाएगा। अधिकारी नरिंद्रपाल सिंह ने बताया कि मामले संबंधी सारी रिपोर्ट तैयार करके कोर्ट में पेश की जाएगी। इस अवसर पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस विंग इंस्पैक्टर जङ्क्षतद्र सिंह, लेबर इंस्पैक्टर हरदेव सिंह, हरभजन सिंह, प्राइमरी शिक्षा विभ्ज्ञाग के हरमिंद्र सिंह रोमी,  बचपन बचाओ आंदोलन संस्था के पंजाब को-आर्डीनेटर दिनेश शर्मा व अन्य कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News