कर्जा उतारने के लिए ड्राइवर बना इललीगल शराब का डिलीवरी ब्वाय

punjabkesari.in Tuesday, Mar 13, 2018 - 05:28 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): सिर पर चढ़े कर्जा उतारने के लिए ड्राइवर इललीगल शराब का डिलीवर ब्वाय बन गया और खमानो से शराब तस्करों की कार में इललीगल शराब लाने लग पड़ा। जिसे सी.आई.ए.-2 की पुलिस ने 111 पेटियां शराब सहित बरामद कर थाना फोकल प्वाइंट में एक्साइज एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है।

जांच अधिकारी ए.एस.आई. स्वर्ण सिंह के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचान सुरिंदरपाल सिंह (26) निवासी विजय नगर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे सूचना के आधार पर शालू स्टील के नजदीक से मंगलवार को तब गिरफ्तार किया जब वह बोलैरो कार में शराब लेकर आ रहा था। पूछताछ दौरान आरोपी ने बताया कि उसकी 3 बेटियां है और उस पर 1 लाख रुपए का कर्जा है। आर्थिक स्थिति ठीक करने और कर्जा उतारने के लिए डिलीवरी ब्वाय बन गया। उसे प्रत्येक चक्कर का 3 हजार रुपए बड़े तस्करों की तरफ से दिए जाते थे।

20 दिनों में दूसरी बार गया पकड़ा 
इसी तस्कर को लगभग 20 दिन पहले भी सी.आई.ए-2 की पुलिस ने 100 पेटियां अवैध शराब सहित दबोचा था। इसमें जमानत पर आने के बाद फिर से काम करने लगा और आज फिर दबोचा गया। पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई कि वे किसके लिए काम कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News