ब्याज माफिया ने ली थी बुजुर्ग की जान,गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 01:12 PM (IST)

 लुधियाना (पंकज): ब्याज माफिया के रचे चक्रव्यूह से सुरक्षित बाहर निकलना आसान नहीं है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण ब्याज वसूलने पहुंचे आरोपियों की गुंडागर्दी का शिकार होकर मारे गए बुजुर्ग बलवीर सिंह का मामला है। दोनों आरोपियों को पकडने वाली पुलिस द्वारा पूछताछ उपरांत सामने आई सच्चाई इसकी गवाह है।

मृतक बलवीर सिंह के बेटे ने इलाके में ब्याज किंग के नाम से मशहूर सन्नी खुल्लर उर्फ मच्छी से 1 लाख रुपए की रकम ब्याज पर ली थी और 1 लाख 20 हजार रुपए चुका दिए थे। बावजूद इसके आरोपी उसकी कार, ए.सी., 2 मोबाइल ले जा चुका था। घटना वाले दिन उसका मोटरसाइकिल छीनने पहुंचा था कि विवाद बढ़ गया। बेटे की आवाज सुनकर मदद के लिए आगे आए बलवीर सिंह का आरोपी मच्छी व उसके साथी हरजीत राजा उर्फ टोपी ने सिर दीवार पर दे मारा, जिससे उसकी मौत हो गई। 


अदालत में सरैंडर करने वाले सन्नी मच्छी व उसके साथी टोपी से रिमांड के दौरान पूछताछ करने वाले थाना प्रभारी गुरविन्द्र सिंह समक्ष आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने ए.सी. व 2 मोबाइल फोन जोकि मृतक के बेटे से छीने थे, बरामद कर लिए हैं। कार की अभी पड़ताल जारी है। वहीं जिस इनोवा कार पर वारदात उपरांत आरोपी फरार हुए थे, उसे भी बरामद कर लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News