ग्लाडा ने सील किए 3 अवैध मैरिज पैलेस

punjabkesari.in Wednesday, Mar 28, 2018 - 01:38 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): अवैध मैरिज पैलेसों के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत ग्लाडा ने मंगलवार को 3 जगह सीङ्क्षलग की कार्रवाई को अंजाम दिया। इनमें पक्खोवाल रोड स्थित स्टेलन मेनर, राहों रोड पर बने संगम पैलेस व साहनेवाल में पड़ते मोहिनी पैलेस को निशाना बनाया गया। इससे पहले ग्लाडा द्वारा पक्खोवाल रोड स्थित बी 7 रिजोर्ट व धांधरा रोड स्थित 2 मैरिज पैलेसों पर भी सीलिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया जा चुका है। ग्लाडा के अधिकारियों ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे मैरिज पैलेसों के खिलाफ कार्रवाई का आगाज हाईकोर्ट के आदेशों पर किया गया था।

इसके तहत 2012 के दौरान रैगुलराइजेशन पॉलिसी भी जारी की गई और फिर शर्तों में कुछ राहत देकर दोबारा से भी एक पॉलिसी आई। लेकिन बड़ी संख्या में मैरिज पैलेस मालिकों ने पालिसी के तहत आवेदन ही नहीं किया। जबकि आवेदन करने वाले काफी मैरिज पैलेस मालिकों ने पूरे चेंज ऑफ लैंड यूज चार्जिस जमा न करवाने के अलावा मौजूदा बिल्डिंग स्ट्रक्चर में जरूरी बदलाव नहीं किया। इसी तरह कई मैरिज पैलेस मालिक संबंधित विभागों से एन.ओ.सी. नहीं ले पाए। इन मैरिज पैलेसों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। इस पर मैरिज पैलेस मालिकों द्वारा दिए गए जवाब को टाऊन प्लाङ्क्षनग विंग द्वारा स्क्रूटनी करने के बाद जो रिपोर्ट तैयार की गई है, उसके आधार पर सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News