ठेका मुलाजिम 17 से चंडीगढ़ में करेंगे भूख हड़ताल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2018 - 05:07 PM (IST)

बाघापुराना(राकेश): ठेका मुलाजिम एक्शन कमेटी पंजाब की प्रदेश स्तरीय बैठक में सरकार की ओर से 11 महीनों में लगाए गए लारों पर विचार-विमर्श किया गया। 

बैठक में कमेटी की ओर से ‘मुख्यमंत्री मिलाओ ईनाम पाओ’ योजना की शुरूआत करने का फैसला किया गया। इसके तहत 17 फरवरी को जालंधर, अमृतसर, मोहाली तथा बठिंडा में ठेका मुलाजिमों की ओर से आम जनता में जाकर इस योजना की शुरूआत की जाएगी। आम जनता/कांग्रेस लीडरों से अपील की जाएगी कि वे नौजवानों की मुख्यमंत्री के साथ बैठक करवाएं। इसकी एवज में उनको ईनाम दिया जाएगा। यदि फिर भी मुलाजिमों के साथ सरकार की ओर से जल्द बैठक न की गई तो 17 फरवरी से सैक्टर-17 चंडीगढ़ में भूख हड़ताल फिर से शुरू की जाएगी। 

कमेटी के नेता राकेश कुमार, हरजीत सिंह और अमन थापर ने कहा कि चुनाव दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह मुलाजिमों के धरनों में आकर व उनसे मिलकर मुलाजिमों के संघर्ष की हिमायत करते रहे हैं, लेकिन अब सरकार बनने के 11 महीनों दौरान मुख्यमंत्री की ओर से एक बार भी मुलाजिमों को दर्शन तक नहीं दिए गए, इसलिए मजबूर होकर मुलाजिमों की ओर से इस योजना की शुरूआत की गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News