मेट्रो का किराया बढ़ाने के अपराध में आप, भाजपा ‘भागीदार’: स्वराज इंडिया

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2017 - 12:41 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाने में आप और भाजपा को ‘‘आपराधिक भागीदार’’ बताते हुए योगेन्द्र यादव नीत स्वराज इंडिया ने आज कहा कि किराया बढ़ाने के मुद्दे पर दोनों दल ‘‘घडिय़ाली आंसू बहा रहे हैं।’’  स्वराज इंडिया के नेता अनुपम ने कहा कि किराया तय करने वाली समिति (एफसीसी) में दिल्ली के मुख्य सचिव के शामिल होने और दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के निदेशक बोर्ड में दिल्ली सरकार के प्रतिनिधियों के होने के बावजूद किराया बढ़ाया गया।  


पार्टी ने आप सरकार को चुनौती दी कि वह किराए में बढ़ोतरी के खिलाफ डीएमआरसी की बैठकों में उठाई गई आपत्तियों के ‘‘सबूत’’ बताए। अनुपम ने कहा, ‘‘भाजपा और आप दोनों इस बात से वाकिफ थे कि किराए में बढ़ोतरी होने वाली है और अपराध में दोनों भागीदार हैं। दिल्ली सरकार की एफसीसी के साथ ही डीएमआरसी के बोर्ड निदेशक में प्रतिनिधित्व है और किराया बढ़ोतरी से वह पल्ला नहीं झाड़ सकती।’’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News