पंजाब में संवेदनशील हलकों में जरूरत पडऩे तक रहेगा कर्फ्यू

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2017 - 09:03 AM (IST)

चंडीगढ़  (भुल्लर): पंजाब में अब तक 10 जिलों में कर्फ्यू लगाया गया था। उनमें से 5 जिलों में इसे पूरी तरह हटा लिया गया है। संवेदनशील क्षेत्रों में जरूरत पडऩे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने  बताया कि मानसा, भटिंडा, फरीदकोट, बरनाला व पटियाला जिले के समाना व पातड़ां में रात के समय का कर्फ्यू फिलहाल जारी रहेगा। एहतियात के तौर पर जिला मानसा व श्री मुक्तसर साहिब के मलोट कस्बे में संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण सेना तैनात की गई है। स्कूल खोलने का मामला स्थिति के अनुसार डिप्टी कमिश्नरों पर छोड़ दिया गया है। जिन क्षेत्रों में कफ्र्यू लगा है उनका रिव्यू मंगलवार को होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में लिया जाएगा। 

 

कर्फ्यू के कारण निजी बस आप्रेटरों ने टैक्स छूट मांगी
पंजाब में कई जिलों में कर्फ्यू लगने की स्थिति के चलते बस सेवा के बंद होने के कारण पिछले कई दिनों में हुए नुक्सान के मद्देनजर पंजाब मोटर यूनियन ने राज्य सरकार से टैक्स छूट की मांग की है। उल्लेखनीय है कि इसी तरह की छूट करोड़ों के नुक्सान के कारण पंजाब रोडवेज व पी.आर.टी.सी. राज्य सरकार से मांग चुकी हैं। मोटर यूनियन के सचिव राजिंद्र सिंह बाजवा का कहना है कि अभी भी पंजाब-हरियाणा के कई क्षेत्रों में कफ्र्यू की स्थिति होने के कारण बस सेवा शुरू होने के बावजूद घाटे में जा रही है क्योंकि भय की स्थिति के चलते लोग बसों में सफर नहीं कर रहे। आज भी बसों में मुसाफिरों की संख्या काफी कम थीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News