कस्टम विभाग ने हासिल की बड़ी सफलता, 66 किलो हेरोइन समेत 1 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2017 - 09:43 PM (IST)

जम्मू: कस्टम विभाग के हाथ बड़ी सफलता लगी है। कस्टम विभाग अरविन्द कुमार और उनकी टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस के पास से 66 किलो हेरोइन बरामद की गई है। यह व्यक्ति कपड़ों के सूटकेस में हेरोइन छिपा कर समगलिंग करने की कोशिश कर रहा था। सूत्रों के मुताबिक यह हेरोइन पाकिस्तान के एक कपड़ा व्यापारी की तरफ से भेजी गई थी। 

 

अमृतसर के कस्टम विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर अरविन्द कुमार ने जानकारी देते बताया कि बारामुला पुलिस को इस बारे में गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग कंट्रोल लाइन से व्यापार के नाम पर ट्रकों के द्वारा नारकोटिक नशीले पदार्थ की बड़ी मात्रा ला रहे हैं। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 66 किलोग्राम नारकोटिक ड्रग्स बरामद की। ट्रक चालक सईद यूसफ एस.ओ. अली अकबर को हिरासत में लिया गया है और उसके खिलाफ एफआईआर 54/2017 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News