शहीद अमरसीर के कई अरमान थे बाकी, अंतिम विदाई पर बोली मां तुझ पर है गर्व

punjabkesari.in Friday, Mar 09, 2018 - 12:47 PM (IST)

फाजिल्का : उपमंडल के गांव जोड़ीकी अंधे वाली वासी 13 सिख लाई  रैजीमैंट में तैनात सिपाही अमरसीर सिंह, जोकि गत 3 दिन पहले असम में आतंकी हमले में शहीद हो गया था, का आज गांव में सैन्यव राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।  जैसे ही 30 वर्षीय शहीद का शव सैन्य वाहन में सैनिकों के साथ उसके घर पहुंचा तो उसके अंतिम दर्शन करने वाले घर में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित थे। मौके पर उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति की आंखें नम थीं। शहीद की पत्नी वीरपाल कौर, पिता सुखमंदर सिंह, माता, बहन व रिश्तेदारों की आंखों में आंसू थे पर शहादत पर गर्व भी था। 

PunjabKesari

लगभग दोपहर 12.30 बजे शहीद का अंतिम संस्कार गांव में किया गया। सेना की टुकड़ी ने शहीद को अंतिम सलामी दी व मातमी धुन बजाई गई।  ब्रिगेडियर गौरव शर्मा ने शव पर पुष्प चक्र अॢपत किए व परिवार को हौसला दिया कि सेना हमेशा शहीद के परिवार के साथ खड़ी रहेगी। शहीद की चिता को अग्नि उसके ताया व चाचा के बेटों ने दी। उल्लेखनीय है कि शहीद के एक भाई की पहले बीमारी के कारण मौत हो गई थी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News